Anydesk App Kya Hai |इसका उपयोग कैसे करे| सम्पूर्ण जानकारी 2023

हेल्लो दोस्तों आज कि पोस्ट में हम आपको anydesk app kya hai इसके बारे में बताएँगे | इसका उपयोग कैसे करे और इसके नुक्सान व फायदे क्या है ये भी हम इस पोस्ट में जानेंगे| अगर आपको anydesk app kya hai इसके बारे में नही पता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए |इस पोस्ट में आपको इसकी complete जानकारी मिल जाएगी|

Anydesk App Kya Hai | What Is Anydesk App In Hindi

Anydesk app kya hai यह एक रिमोट कण्ट्रोल सॉफ्टवेर है जो केवल मोबाइल device में ही काम करता है | इसकी मदद से आप एक मोबाइल को दुसरे मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है और उसका सारा एक्सेस ले सकते है.

Anydesk app कि सहायता से हम एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस को कण्ट्रोल कर सकते है|इसलिए anydesk app को control remote software भी कहा जाता है| आसान भाषा में हम कह सकते है कि हम एक मोबाइल को दुसरे मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है|और एक मोबाइल को दुसरे मोबाइल से चला भी सकते है|

Anydesk app कि सहायता से हम कंही पर भी बैठकर दुसरे फ़ोन के डाटा को एक्सेस कर सकते है|

Anydesk App के फायदे क्या है

anydesk app kya hai

Anydesk app kya hai इसके बारे में हमने आपको बता दिया है| आइये अब बात करते है इसके फायदों की जिनका वर्णन इस प्रकार है:

  1. यदि किसी के फ़ोन से आपको डाटा लेकर प्रिंट करना है तब आप anydesk app की हेल्प से उस डाटा को अपने होने में ले सकते हो और उसका प्रिंट भी निकलवा सकते हो|
  2. आप दूर रहकर भी अपने मोबाइल का कण्ट्रोल खुद अपने हाथो में ले सकते हो या किसी और मोबाइल को भी कण्ट्रोल कर सकते हो|
  3. anydesk app की मदद से हम फाइल को एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में ट्रान्सफर कर सकते है|
  4. anydesk app हमारी privacy का भी ख्याल रखता है| इसमें हम यह भी decide कर सकते है कि कौन हमारे मोबाइल को कण्ट्रोल कर सकता है व कितने टाइम तक कण्ट्रोल कर सकता है

Anydesk App के नुक्सान क्या हैं

anydesk app बहुत फायदेमंद हैं | अगर किसी app के फायदे होते है तो उसके नुक्सान होना भी बनता है. इसलिए हमें anydesk app के नुकसानों को नजरअंदाज नही करना चाहिए. तो चलिए इसके नुकसानों को भी जान लेते हैं.

  1. Anydesk app का नुक्सान यह है कि यदि आपके मोबाइल फ़ोन का कण्ट्रोल किसी गलत व्यक्ति के हाथो में चला जाता है तब वह व्यक्ति इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है और वह आपके मोबाइल को हैक भी कर सकता हैं.
  2. फ्रॉड लोग इसकी सहायता से अपने गलत कामो को भी अंजाम देते है.

Anydesk App का इस्तेमाल कैसे करे या Anydesk App के द्वारा दो मोबाइल को कनेक्ट कैसे करे

हमने आपको anydesk app kya hai और इसके फायदे व नुक्सान क्या है इसके बारे में भी बता दिया है . अब हम आपको बताएँगे कि anydesk app का इस्तेमाल कैसे करे या anydesk app के द्वारा दो मोबाइल को कैसे कनेक्ट करे.

  1. पहले anydesk app को दोनों फ़ोन में डाउनलोड करे.
  2. फिर दोनों मोबाइल में anydesk app को खोले .
  3. परमिशन को allow करो.
  4. app ओपन होने के बाद आपको दो आप्शन दिखी देंगे -(1) this desk (2) remote desk .
  5. remote desk खाली होता हैं जबकि this desk में एक id code होता है.
  6. जो भी मोबाइल आपको access करना है उसका id लो और दुसरे मोबाइल के remote desk में उसे ऐड करे.
  7. इसके बाद आपसे परमिशन मांगी जाएगी जिसे आपको allow करना होगा.
  8. दुसरे मोबाइल को परमिशन देंगे और फिर पहले मोबाइल से दुसरे मोबाइल को हैक होना शुरू हो जाएगा.

Computer को Anydesk App की सहायता से कण्ट्रोल कैसे करे

anydesk app की हेल्प से हम computer को भी कण्ट्रोल कर सकते है. आपको किसी भी कंप्यूटर को कण्ट्रोल करने के लिए उस कंप्यूटर के गूगल पर जाए और anydesk app सर्च करके उसे डाउनलोड करे .

इसके बाद आप अपने वाले device में भी इस app को डाउनलोड कर ले. अब जिस कंप्यूटर को आपको कण्ट्रोल करना है उसके anydesk नंबर को अपने मोबाइल में डाले व रिक्वेस्ट भेज दे. रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद ही आप anydesk की हेल्प से कंप्यूटर को कण्ट्रोल कर पाओगे.

निष्कर्स :

आज की इस पोस्ट anydesk app kya hai में आपको हमने complete जानकारी दी है और साथ ही हमने इसके फायदे और नुकसानों के बारे में भी चर्चा कि है. मुझे आशा है कि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी.

Anydesk क्या है इससे सम्भंद्दित पूछे गये प्रशन

1 Anydesk app kya hai

anydesk एक ऐसी app है जिसके द्वारा हम एक device को दुसरे device से कण्ट्रोल कर सकते है .

2 Anydesk app कितना सुरक्षित है ?

anydesk app बहुत सुरक्षित है क्यूंकि इसके द्वारा हम अपने मोबाइल का कण्ट्रोल उसी व्यक्ति के हाथो में दे सकते है जिसके हाथो में हम देना चाहते है.

3 anydesk app को डाउनलोड कैसे करे?

anydesk app को डाउनलोड करना बहुत ही आशान है. डाउनलोड करने के लिए गूगल में सर्च करे और डाउनलोड वाले आप्शन पर क्लिक करे. इस प्रकार आपके device में anydesk app डाउनलोड हो जाएगा.

4 anydesk app को फ़ोन से कैसे कनेक्ट करते हैं?

anydesk app को फ़ोन से कनेक्ट करने के लिए हमने आपको इस पोस्ट Anydesk app kya hai में complete बताया हुआ हैं. आप ऊपर पढ़ सकते हो.

Leave a Comment